रांची, जनवरी 11 -- रांची। साहित्यिक तथा सांस्कृतिक संस्था अदबी संगम की ओर से कचहरी रोड में वेंडर मार्केट में एक शाम गीतकार नवाब आरजू के नाम कार्यक्रम का रविवार को आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गीतकार नवाब आरजू ने किया। इस मौके पर मुशायरा और कवि सम्मेलन हुआ, जिसमें शायर व कवियों ने कलाम और कविता की प्रस्तुति दी। संगठन की ओर से पुस्तक के विमोचन के साथ साहित्यकारों, समाजसेवी, पत्रकार तथा फनकारों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...