मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुशहरी, हिसं। थाना क्षेत्र के छपड़ा मेघ गांव से लापता दो बच्चों को मुशहरी पुलिस ने झारखंड के देवघर से बरामद किया है। मामले में मुशहरी थाना के अवर निरीक्षक अवर निरीक्षक अश्विनी कुमार ने बताया कि छपड़ा मेघ के अजय कुमार ठाकुर ने 23 मई को प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। अपने आवेदन में उसने कहा था कि 22 मई को छपड़ा मेघ से उनका पुत्र आशीष कुमार (12) और अनुष कुमार (11) कोचिंग पढ़ने गया और लौटा नहीं। उसके बाद कोचिंग में पता लगाया तो वहां भी नहीं था। अवर निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे घूमने चले आए थे। न्यायालय में पेश कर दोनों का बयान करवाया गया। उसके बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...