मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 26 -- मुशहरी, हिसं। थाना क्षेत्र के रोहुआ पेट्रोल पंप के पास स्थित सेवानिवृत्त शिक्षक के घर पर गुरुवार को की गई फायरिंग मामले में थानेदार सुबोध कुमार मेहता ने शुक्रवार की दोपहर सीसीटीवी फुटेज खंगाला। बताया कि नामजद अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। मोबाइल कॉल डिटेल की भी जांच की जा रही है। टावर भी डंप किया गया है। रोहुआ में पुलिस गश्त तेज कर दी गई है। मामले में अबतक किसी भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सेवानिवृत्त शिक्षक सतीश कुमार ठाकुर ने डीएम एवं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार की संपत्ति पर भूमाफियाओं की नजर है। इधर, आरोपितों के परिजनों ने ग्रामीण एसपी, एसएसपी, एसडीपीओ 2, डीआईजी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इसमें सेवानि...