मुजफ्फरपुर, जनवरी 25 -- मुशहरी, हिसं। थाना क्षेत्र के एक गांव की दुष्कर्म पीड़िता पांच साल की बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है। महिला चिकित्सक बच्ची की लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं। पीड़िता की मां के बयान पर पुलिस ने गिरफ्तार सुजीत कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थानेदार सुबोध कुमार मेहता ने बताया कि बच्ची और गिरफ्तार आरोपित की शनिवार देर रात एसकेएमसीएच में जांच कराई गई है। आरोपित को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। थानेदार ने बताया कि सभी साक्ष्य को कोर्ट में पेश कर आरोपित के खिलाफ स्पीडी ट्रायल के तहत कार्रवाई करने का अनुरोध किया जाएगा। इधर, रविवार को बोचहां विधायक बेबी कुमारी ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। विधायक ने कहा कि स्पीडी ट्रायल के तहत आरोपित को सजा दिलाई जाएगी। गौरतलब है ...