नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए इस साल नवंबर का महीना एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। बांग्लादेश की टीम के लिए पहली बार कोई खिलाड़ी 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहा है। टीम के सबसे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम, आयरलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलकर इतिहास रच देंगे। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर होंगे। इस सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने स्पेशल अरेंजमेंट किया है, क्योंकि क्रिकेट आयरलैंड सिर्फ एक टेस्ट के लिए राजी थी, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीबी और क्रिकेट आयरलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सहमति बन गई है और इसका शेड्यूल भी सामने आ गया है। शुरुआत में आयरलैंड सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार ...