अमरोहा, जून 8 -- तहसील क्षेत्र में शनिवार को ईदगाह व मस्जिदों में शांति पूर्वक तरीके से ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई। मुल्क में शांति की दुआ कराई गई। लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। नगर ईदगाह पर शहर इमाम मुफ्ती मेहराजुद्दीन ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा कराई। इसके बाद मुल्क की तरक्की व अमनो-अमान की दुआ की गई। इस दौरान पुलिस बल का खासा बंदोबस्त रहा। सीओ दीप कुमार पंत व प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार मुस्तैद रहे। यहां बदर कुरैशी, जावेद जरताब, युसूफ कुरैशी, यतींद्र शंकर गौड़, डा.अफसर अली, चमन अंसारी, शहजाद खां, खुर्रम आजाद खां, मोहम्मद तालिब व नगर पालिका सभासद मौजूद रहे। उधर, क्षेत्र के गांव ढक्का, सिहाली जागीर, गंगवार, हैबतपुर बंजारा, बुरावली, गलसुआ, हरियाना आदि में भी ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई। बावनखेड़ी की ईदगाह पर इस बार भी पहले देवबंदी व...