मुरादाबाद, जनवरी 1 -- मुरादाबाद। लाजपत नगर स्थित दरगाह हज़रत पहलवान शाह साहब के उर्स के तीसरे दिन गुरुवार को फज्र की नमाज़ के बाद कुरानख्वानी हुई। अस्र की नमाज के बाद 30 वां सालाना कुल शरीफ हज़रत फिदा हुसैन साबरी व सभी सज्जादगान की मौजूदगी में अदा किया गया। शाम को मगरिब की नमाज के बाद हुज़ूर गोस-ए-आज़म की नज़र पेश की गई। रात में ईशा की नमाज़ के बाद जश्ने मेराजुन्नबी, उलेमा-ए-किराम की तकरीरें और मुशायरे की महफिल सजी, जिसमें शायरों ने नात व कलाम पेश किए। दरगाह के सज्जादानशीन हाफिज़ इफ्तेखार हुसैन चिश्ती साबरी ने बेटियों की तालीम, बेहतर परवरिश और मां-बाप की खिदमत पर जोर दिया। आखिर में मुल्क में आपसी प्रेम, खुशहाली, तरक्की और अमन-ओ-अमान के लिए दुआ कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...