नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- करीब दो साल के बाद जेल से छूटकर आए आजम खान ने अपने भविष्य के प्लान पर बात की है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुझे तो मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद ही राजनीति छोड़ देनी चाहिए थी, लेकिन मैं खुदगर्ज हो गया। आजम खान ने कहा कि रामपुर के हालात बीते 10 सालों में काफी बिगड़ गए। यहां के लोगों के हकों के लिए हमने राजनीति में बने रहने का विकल्प चुना, लेकिन कायदे में तो मुलायम सिंह यादव के निधन के साथ ही हमें राजनीति छोड़ देनी चाहिए थी। आजम खान ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के जाने के बाद हमें राजनीति छोड़नी चाहिए थी, लेकिन हम खुदगर्ज हो गए। आजम ने कहा कि वजह थी कि लोगों का दर्द आंखों में था और कुछ काम अधूरे थे। इन कामों को पूरा करने की खुदगर्जी ने हमें बहुत जलील कराया। उन्होंने कहा कि हमें राजनीति छोड़नी चाहिए थी, लेकिन ...