जामताड़ा, दिसम्बर 25 -- मुर्गापाथर और इंद्रपहाड़ी में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस कुंडहित,प्रतिनिधि। गुरुवार को प्रखंड के नाजरेथ बाल कोचिंग केंद्र इंद्रपहाड़ी तथा मुर्गापाथर के एनईएलसी चर्च में ईसाई धर्मवलंबियो द्वारा क्रिसमस का त्योहार धुमधाम से मनाया गया। इस दौरान नाजरेथ बाल कोचिंग केंद्र इंद्रपहाड़ी में मौजूद ईसाईयो को यीशु मसीह का सुसमाचार सुनाया गया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रांगण पर सुंदर सा गौशाला बनाया गया और ईसा मसीह की चित्र एवं प्रतिमा रखकर प्रार्थना की गई। मौके पर चर्च के संस्थापक यीशु दास ने कहा कि क्रिसमस का त्योहार विश्वभर में फैले ईसा मसीह के करोड़ो अनुयायियों के लिए प्रेम और पवित्रता का संदेश लाता है तथा सभी को ईशु मसीह के बताए हुए मार्गों व उच्च आदर्शों पर चलने हेतु प्रेरित करता है। क्रिसमस ...