चक्रधरपुर, दिसम्बर 30 -- बंदगांव। पश्चिम सिंहभूम जिला के घने दुर्गम क्षेत्र बंदगांव प्रखंड के मुरुम्बुरा गाँव में बच्चों के बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, खान पान और खेती बारी को लेकर गाँव के समाजसेवी रवि मुंडरी की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक सह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जोदुराय मुंडरी थे। कार्यक्रम में स्वागत गीत गांव के महिलाओं ने शिक्षा को लेकर किया। बच्चों द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई एवं सभी बच्चों को विद्यालय भेजने एवं नियमित स्वास्थ्य जांच करने की बात कही गई। कार्यक्रम का संचालन श्याम मुंडरी ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रवि मुंडरी ने कहा कि बच्चों को नियमित रूप से सभी अभिभावक विद्यालय भेजें। जिससे उन्हें शिक्षा का ज्ञान हो सके। उन्होंने कहा आज के समय में सभी लोगों को शिक्षित होना बहुत ही आवश्यक ह...