गुमला, मई 30 -- रायडीह, प्रतिनिधि। रायडीह थाना क्षेत्र के मुरुमकेला जंगल से चोरी कर छिपाए गए हाईटेंशन बिजली तार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। गुरूवार को इस मामले में कार्रवाई करते हुए रायडीह पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में गुमला जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से करीब 250 किलो बिजली तार,एक बोलेरो, एक बाईक, दो मोबाइल फोन,वजन करने की मशीन और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। इस बाबत थाना प्रभारी कुन्दन कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुरुमकेला जंगल के खेत क्षेत्र में चोरी का तार छिपाकर रखा गया है। जिसे वाहन से ले जाया जाने वाला है। इसके आलोक में एसडीपीओ चैनपुर ललित मीणा के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा जंगल में छापामारी के दौरान चोर भागने लगे,लेकिन पुलिस...