रांची, जुलाई 13 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। मुरी रेलवे स्टेशन पर रविवार को ऑपरेशन आहट के तहत आरपीएफ मुरी और सीआईबी यूनिट रांची द्वारा संयुक्त रूप से विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर दो तस्करों के साथ छह नाबालिग पकड़ी गई। दोनों तस्कर बीरेन्द्र बेदिया और जीतेन्द्र बेदिया रांची जिले के सिकिदिरी थाना क्षेत्र के डिमरा गांव के निवासी हैं। दोनों तस्करों ने स्वीकार किया है कि वे नाबालिगों को आंध्र प्रदेश के एलुरू/विजयवाड़ा ले जा रहे थे। नाबालिगों को मासिक 10-12 हजार रुपये वेतन, भोजन और आवास का लालच देकर फुसलाया गया था। सभी नाबालिग की पुष्टि उनके आधार कार्ड से की गई। तस्करों ने बताया कि वे यह काम बीरेन्द्र की बहन संगीता कुमारी के कहने पर कर रहे थे। अभियान का नेतृत्व आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने किया। तस्करों के पास कोई वैध...