मोतिहारी, सितम्बर 17 -- हरसिद्धि (पू.चं.), नि.स.। थाना क्षेत्र की मुरारपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अरविन्द सिंह के घर पर सोमवार देर रात छापेमारी कर पुलिस ने दोनाली बंदूक, पिस्टल, दो एयरगन व भारी मात्रा मे कारतूस बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी स्वर्ण प्रभात को सूचना मिली थी कि मुरारपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अरविन्द सिंह के यहां अवैध हथियारों का जखीरा है। इसका उपयोग आपराधिक कार्यों में होने वाला है। एसपी के निर्देश पर साइबर डीएसपी अभिनव परासर के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर घर से एक पिस्टल, दो मैगजीन, पिस्टल के 47 कारतूस, एक दोनाली बंदूक, दो गोली व दो एयरगन बरामद किए। पुलिस पूर्व मुखिया से पूछताछ के बाद बरामद हथियार थाना ले आई। बताया जाता है कि पिस्टल पूर्व मुखिया का लाइसेंसी है। यह लाइसेंस अरुणाचल प्रदेश से निर्ग...