रामपुर, दिसम्बर 22 -- रादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र निवासी किशोरी चौकी क्षेत्र के गांव लाड़पुर सेमरा से बरामद हुई है। मझोला थाना पुलिस किशोरी को अपने साथ ले गई है। बताते हैं कि मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र निवासी किशोरी का चौकी क्षेत्र के गांव निवासी युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शनिवार को किशोरी अपने प्रेमी के साथ घर से निकल गई। परिजनों के खोजबीन के बाद भी जब किशोरी नहीं मिली तब परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद मझोला पुलिस किशोरी की खोजबीन में जुट गई। रविवार को महिला पुलिस के साथ आए दरोगा लोकेंद्र सिंह ने किशोरी को लाड़पुर सेमरा से बरामद कर लिया है। जबकि किशोरी को बहला-फुसलाकर लाने वाला आरोपी युवक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। बाद में मझोला पुलिस टीम किशोरी को अपने साथ ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...