मुरादाबाद, जून 10 -- यूपी में परिवहन निगम में संविदा पर चयनित महिला परिचालकों का रुझान बढ़ा है। रोडवेज के भर्ती मानकों पर खरी साठ महिलाओं ने ट्रेनिंग के बाद डयूटी ज्वाइन कर ली। जल्द ही महिलाएं परिचालक की सीट संभालेंगी। बाकी महिलाओं की ट्रेनिंग चल रही है। हालांकि कुछ अन्य चयनित महिलाओं ने रोडवेज प्रबंधन से पारिवारिक समस्याएं बताते हुए समय मांगा है। परिवहन निगम में संविदा महिला परिचालकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए। दो चरणों में हुई भर्ती में मुरादाबाद में सर्वाधिक आवेदन मिले। यूपी में संविदा महिला परिचालक की भर्ती रेस में मुरादाबाद रीजन अव्वल रहा। अप्रैल में हुई ऑन व ऑफलाइन प्रक्रिया में 653 आवेदनों में से 228 महिलाएं मानकों पर खरी उतरीं। रोडवेज में चयनित महिलाओं की ट्रेनिंग के लिए मशक्कत करनी पड़ी। पत्र व मोबाइल के जरिए भेजे मैसेज का अ...