गाजीपुर, जनवरी 10 -- जखनिया, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश खेत एवं ग्रामीण मजदूर यूनियन की ओर से मुरादाबाद में 12 जनवरी तक होने वाले सम्मेलन को लेकर बैठक की गई। इसमें अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने का आह्वान किया गया। सम्मेलन में जनपद से आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भाग लेगा। कामरेड बीबी सिंह ने कहा कि यह सम्मेलन ऐसे दौर में हो रहा है जब दुनिया का सबसे बड़ा साम्राज्यवादी देश वेनेजुएला के राष्ट्रपति और उनकी की पत्नी पर हमला कर गिरफ्तार करके बंधक बना चुका है। देश के भीतर केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा झूठ, लूट, नफरत और डर की सत्ता कायम की जा रही है। देश की जल, जमीन,जंगल,कल-कारखाने, बंदरगाह, बीमा, बैंक, एयरपोर्ट, विमानन,खनन जैसे महत्वपूर्ण संसाधन पूंजीपतियों और कॉरपोरेट घरानों को बेचे जा रहे हैं । सम्मेलन में मनरेगा,राशन, आवास,शौचालय,आयुष्मान क...