मुरादाबाद, जनवरी 6 -- जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सख्त हिदायत दी है कि शीतलहर के कारण लापरवाही से होने वाली किसी भी दुर्घटना पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल की अगुवाई में मानीटरिंग की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि मौसम के मिजाज को देखते हुए काम करें। जिला आपदा विशेषज्ञ प्रदीप सिंह ने बताया कि जिले में कुल 20 रैन बसेरों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें 12 स्थाई और 8 अस्थाई रैन बसेरे शामिल हैं। इन केंद्रों पर लगभग 290 लोगों के ठहरने की उत्तम व्यवस्था है। चारों तहसीलों में 116 चिह्नित स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी विभागों को सतर्क किया गया है। संबंधित विभागों के कार्य स्वास्थ्य विभाग: अस्पतालों में 24 घंटे डॉक्टर और दवाएं उपलब्ध रखेंगे। याताय...