मुरादाबाद, दिसम्बर 28 -- मुरादाबाद। जिले में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में गणना प्रपत्रों का काम पूरा हो गया है। 84 फीसदी मतदाताओं के गणना प्रपत्र डिजिटाइज हो गए। आगामी 31 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। एसआईआर में दावे आपत्तियां देने के लिए भरपूर मौका मिलेगा। 31 दिसंबर से 30 जनवरी 2026 तक मतदाता दावे आपत्तियां दे सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि नियत समय पर कोई भी दावे आपत्तियां ड्राफ्ट पब्लिकेशन के बाद दे सकता है। आंकड़ों के अनुसार देखें तो कुल 24.59 लाख मतदाताओं वाले जिले में कुल छह विधानसभा क्षेत्रों में काम किया गया। अंतिम तिथि शुक्रवार तक कुल मिलाकर 20.71 लाख मतदाताओं के गणना प्रपत्र जमा किए गए। लगभग 84.24 फीसदी गणना प्रपत्र डिजिटाइज हो गए। 15 प्रतिशत से कुछ ज्यादा एएसडी मतदाता यानि करीब 3...