मुरादाबाद, दिसम्बर 23 -- आपूर्ति विभाग ने मूढापांडे क्षेत्र के एक गांव में अवैध रूप से डीजल बेचने का खुलासा किया है। विक्रेता ने पेट्रोल पंप जैसा मशीन नोजल लगा कर बिक्री स्थल को पंप जैसा लुक दिया। उसी नोजल से डीजल लेने वालों के केन में डीजल भरा जाता था। आपूर्ति विभाग ने इसे सील करते हुए सैंपल लेकर एफआईआर के लिए तहरीर दी है। मूंढापांडे ब्लाक के भैयानगला गांव में फर्जी तरीके से घर से ही डीजल की बिक्री कृतिम पंप के माध्यम से की जा रही थी। विक्रेता ने बाकायदा, पेट्रोल पंपों की तरह पाइप समेत एक मशीन व नोजल को एक ड्रम से जोड़ रखा था। जिसमें वह डीजल स्टोर करता था। प्रयोग किया जा रहा था। आपूर्ति विभाग की टीम ने मशीन सीज कर दी है। डीएम की अनुमति के बाद आरोपित के विरुद्ध मूंढापांडे थाने में केस दर्ज होगा। जिला आपूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बता...