अमरोहा, अगस्त 26 -- किशोर न्याय बोर्ड में कई ऐसी पत्रावलियां विचाराधीन है, जिनमें शामिल बाल अपचारी मुरादाबाद के बाल सुधार गृह में हैं। दरअसल, मुरादाबाद जिले के संप्रेक्षण गृह में अमरोहा के बाल अपचारी की बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। पूरे प्रकरण में किशोर न्याय बोर्ड के सख्त रूख के बाद डीएम निधि गुप्ता ने बाल अपचारी को मुरादाबाद से हटाते हुए तत्काल मेरठ स्थानांतरित करा दिया है। वहीं, गहनता से मामले की जांच कराने की बात डीएम स्तर से कही जा रही है। वहीं, बाल सुधार गृह के अधीक्षक व अन्य कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने से जुड़ी तस्वीर अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। इस घटना ने कहीं न कहीं उन बाल अपचारियों के परिजनों की बेचैनी को भी बढ़ा दिया है। उनका डर स्वाभाविक भी है क्योंकि बाल सुधार गृह में बाल अपचारी की पिटा...