मुरादाबाद, दिसम्बर 31 -- मुरादाबाद। हस्तशिल्प निर्यात के शहर मुरादाबाद से उत्पादों का शिपमेंट अब जल्द ही यहां दूसरे आईसीडी (अंतरदेशीय कंटेनर डिपो) से भी शुरू होने जा रहा है। दलपतपुर स्थित हिन्द टर्मिनल आईसीडी पर शिपमेंट की शुरुआत करने से जुड़ी तकनीकी प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। निजी क्षेत्र के अंतर्गत संचालित होने जा रहे हिन्द टर्मिनल आईसीडी के जीएम राकेश उपाध्याय ने बताया कि कस्टम विभाग के अंतर्गत ईडीआई (इलेक्ट्रॉनिक डाटा इंटरचेंज) की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। जिसमें डाटा सिंक्रोनाइजेशन होगा। ईडीआई टेस्टिंग की प्रक्रिया पूरी होते ही आईसीडी को कस्टम विभाग का अनुमोदन मिल जाएगा और इसके साथ ही यहां उत्पादों के आयात व निर्यात का सिलसिला शुरू हो जाएगा। आईसीडी पर वेयर हाउस बनकर तैयार हो गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी अन्य सभी तैयारियां पूरी...