मुरादाबाद, दिसम्बर 30 -- मुरादाबाद। क्रिकेट के क्षेत्र में मुरादाबाद ने एक बार फिर अपनी मजबूत पहचान दर्ज कराई है। नेक्स्ट जनरेशन क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण लेने वाली प्रतिभाशाली खिलाड़ी आलिया का चयन उत्तर प्रदेश अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। इस उपलब्धि से मुरादाबाद, शाहजहांपुर और बरेली तीनों जनपदों में हर्ष और गर्व का माहौल है। खेल प्रेमियों ने इसे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया है। आलिया मूल रूप से शाहजहांपुर की रहने वाली हैं। उनके पिता जलालुद्दीन इदरीसी उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं और वर्तमान में मीरगंज, बरेली में तैनात हैं। आलिया ने क्रिकेट की बारीकियां मुरादाबाद स्थित नेक्स्ट जनरेशन क्रिकेट एकेडमी में मुख्य कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी के मार्गदर्शन में सीखी हैं। वह पिछले दो वर्षों से नियमित रूप से एकेडमी में अभ्यास कर र...