मुरादाबाद, नवम्बर 6 -- उत्तर प्रदेश सूचना आयोग के राज्य सूचना आयुक्त मोहम्मद नदीम ने मुरादाबाद पहुंच कर समीक्षा शुरू कर दी। सुबह 10 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक शुरू की। इस दौरान मुरादाबाद के समस्त विभागों के जन सूचना अधिकारी एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों के साथ बैठक जारी है। सिटी मजिस्ट्रेट विनय पांडे ने बताया कि इसमें जन सूचना अधिकारियों को माह अक्टूबर तक प्राप्त कुल आवेदन पत्र एवं उनके निस्तारण की स्थिति के बारे में समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही सभी विभागों से संबंधित जो द्वितीय अपील और शिकायतें आयोग में प्रचलित हैं उनके शीघ्र निस्तारण के लिए विचार विमर्श तथा लंबित द्वितीय अपीलों एवं शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई के बारे में भी सूचना आयुक्त समीक्षा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...