मेरठ, अगस्त 14 -- विधान परिषद सदस्य एवं नियम पुनरीक्षण समिति के सभापति धर्मेंद्र भारद्वाज ने बुधवार को लखनऊ में जनहित के विभिन्न मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दो प्रमुख मुद्दों पर विशेष अनुरोध किया। पहला मुद्दा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं अन्य सरकारी संस्थाओं में (सवर्ण वर्ग) के ईडब्लूएस छात्रों के लिए आयु सीमा में कम से कम पांच वर्ष की छूट की मांग की। दूसरा मुद्दा मुरादनगर से हरिद्वार तक गंगनहर की पटरी पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने की आवश्यकता पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने दोनों मामलों में उचित कार्रवाई के निर्देश दिये। वहीं, एमएलसी ने विभिन्न कार्यों के संबंध में बैठक की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...