गाज़ियाबाद, सितम्बर 18 -- मुरादनगर। व्यापारियों ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा कथित उगाही के विरोध में शुक्रवार को बाजार बंद कर विरोध-प्रदर्शन का ऐलान किया है। आरोप है कि सैपलिंग के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। व्यापारी नेता ज्ञानेन्द्र सिंघल,मोहित गर्ग व अरविद भारतीय ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी सैपलिंग के नाम पर अवैध उगाही की जा रही है। दो माह के अंदर सैकड़ों व्यापारियों से अवैध उगाही की जा चुकी है। जब अवैध उगाही का विरोध किया तो व्यापारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की धमकी दी जा रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से उत्पीड़न के विरोध में 19 सितंबर यानि शुक्रवार को मुरादनगर क्षेत्र के पूरे बाजार बंद किए जाएंगे। इस मौके पर पंकज गर्ग, ज्ञानेंद्र सिंघल, मोहित गर्ग, अरविन्द भारतीय,निखिल मित्तल, हरिओम सिंघल, हर्...