औरैया, दिसम्बर 30 -- अजीतमल। बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू दास की नृशंस हत्या के विरोध में मंगलवार को गोरक्षा दल मुरादगंज ने चौराहे पर बांग्लादेश का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए हिंदू समाज पर लगातार हो रहे अत्याचारों के खिलाफ गहरी चिंता जताई। गौ रक्षा दल मुरादगंज के अध्यक्ष अक्षय सेंगर ने कहा कि लगातार हो रहे अत्याचारों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा, जिससे इस तरह की नृशंस घटनाएं बढ़ रही हैं। इस अवसर पर प्रभारकर सेंगर, मंजेश परिहार, सूरज राजावत, हर्ष, निक्कू, अजय सेंगर, सुमित और रितिक सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...