रांची, जुलाई 18 -- मुरहू, प्रतिनिधि। प्रखंड के गोड़ाटोली स्थित चौधरी सीमेंट सेंटर के बाहर खड़ी पिकअप वैन गुरुवार की रात चोरी हो गई जिसे गोड्डा पुलिस ने शुक्रवार को बरामद कर लिया। जानकारी के अनुसार, पीड़ित वाहन मालिक अंकित चौधरी ने बताया कि चालक ने दुकान के शेड में पिकअप वैन खड़ी की थी। गुरुवार की रात सीसीटीवी में वैन रात के लगभग 11 बजे शेड से निकलती दिखी थी। पीड़ित ने इस मामले में मुरहू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद थाना प्रभारी रामदेव यादव ने बताया कि चोरी हुई वैन गोड्डा में पुलिस ने बरामद कर ली है। चेकिंग के दौरान पिकअप वैन पकड़ी गई। चोर गाड़ी का नंबर बदल कर भाग रहे थे। वाहन मालिक से प्राप्त कागजात से गाड़ी का मिलान कर लिया गया है। आशंका है कि वाहन चोरी में अंतरराज्यीय गिरोह का हाथ हो सकता है। इससे पूर्व गोड़ाटोली के साहू सी...