रांची, सितम्बर 11 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू में 14 सितंबर को जिला प्रशासन द्वारा वृहत अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान अंचल अधिकारी मुरहू, मोटरयान अधिक्षक खूंटी, थाना प्रभारी मुरहू, कार्यपालक दंडाधिकारी समेत अन्य लोग शामिल रहेंगे। सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी ने बताया कि जिन लोगों ने भी अनाधिकृत अतिक्रमण कर रखा वे दो दिनों के अंदर उसे हटा लें। वरना अतिक्रमण हटाते हुए सामान भी जब्त करने की प्रक्रिया की जायेगी। पहले चरण में अभियान मुरहू मेन रोड से डुडरी चौक तक चलेगा। सभी लोग इस कार्य में प्रशासन का सहयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...