रांची, दिसम्बर 25 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू स्थित महादेव मंडा परिसर में आज श्री खाटू श्याम बाबा के भव्य दरबार का आयोजन किया गया, जिसे लेकर क्षेत्र में श्रद्धा और उत्साह का माहौल है। आयोजन समिति के सदस्य विक्की गुप्ता और विष्णु गुप्ता ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिसर में भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है। दुर्गा मंदिर प्रांगण में श्री खाटू श्याम जी का अलौकिक दरबार सजेगा, जहां भक्त श्रद्धा भाव से दर्शन करेंगे। श्याम मंडल मुरहू के नेतृत्व में भव्य भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक पवन शर्मा और कोमल छाया अपनी मधुर प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम संध्या छह बजे से रात्रि दस बजे तक चलेगा। आयोजन समिति ने अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...