रांची, सितम्बर 20 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू प्रखंड के श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में सुदूरवर्ती गांवों के 40 छात्र-छात्राओं को जन शिक्षण संस्थान विकास भारती, खूंटी के माध्यम से निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा दी जा रही है। शनिवार को डिप्लोमा कोर्स पूरा कर चुके छात्रों की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। परीक्षा में मुरहू की मुखिया ज्योति डोडराय मुख्य पर्यवेक्षक रही। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर शिक्षा के बिना वर्तमान युग में शिक्षा अधूरी है और यह छात्रों को स्वावलंबी बनने में मदद करेगी। संस्थान के संस्थापक सकलदीप भगत ने बताया कि उनका उद्देश्य ग्रामीण बच्चों को डिजिटल युग से जोड़ना है। परीक्षा में शामिल छात्रों को अगले महीने सर्टिफिकेट वितरित किए जाएंगे। मौके पर धर्मेंद्र, गीता कुमारी और सावित्री कुमारी भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...