रांची, दिसम्बर 22 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में सोमवार को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में उत्साहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत रामानुजन के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई। संस्थान के शिक्षक सह निदेशक सकलदीप भगत ने उनके जीवन और गणित में दिए गए अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कठिन परिस्थितियों में पले-बढ़े रामानुजन ने कम उम्र में ही गणित में ऐतिहासिक कार्य किए। बच्चों को गणित के सूत्र रटने के बजाय समझने की सलाह दी गई। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...