हाथरस, जनवरी 23 -- हाथरस। शहर के आगरा रोड स्थित डीआरबी इंटर कॉलेज के मैदान पर खेले जा रहे हेल्थ प्रीमियर लीग क्रिकट टूर्नामेंट में गुरुवार को अहम मुकाबला खेला गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और बागला संयुक्त जिला अस्पताल की टीम के बीच मैच हुआ। जिसमें मुरसान सीएचसी की टीम ने जीत दर्ज की। दिन के दूसरे मुकाबले में सासनी सीएचसी को हराकर महौं पैंथर्स विजयी रहा। शहर के डीआरबी इंटर कॉलेज के मैदान पर चल रहे हेल्थ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को दो मुकाबले खले गए। दिन का पहला मुकाबला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरसानी (सीएचसी) और बागला संयुक्त जिला अस्पताल के बीच खेला गया। मुरसान सीएचसी के कप्तान डॉ. विकर्ण ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मुरसान की शुरुआत अच्छी रही और सभी बल्लेबाजारों ने तबाड़-तोड़ ब...