प्रयागराज, जनवरी 13 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज एयरपोर्ट पर मंगलवार को मुम्बई जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मुम्बई से आने वाली फ्लाइट के देरी से पहुंचने के कारण यहां से जाने वाली उड़ान भी अपने निर्धारित समय से करीब ढाई घंटे विलंब से रवाना हुई। इससे कनेक्टिंग फ्लाइट वाले यात्रियों को खासा दिक्कत हुई। जानकारी के अनुसार मुम्बई से प्रयागराज आने वाली फ्लाइट दोपहर एक बजे की बजाय 3:24 बजे एयरपोर्ट पर उतरी। इसी कारण प्रयागराज से मुम्बई जाने वाली फ्लाइट भी निर्धारित समय दोपहर 1:30 बजे के स्थान पर शाम करीब चार बजे उड़ान भर सकी। लंबा इंतजार करना पड़ने से यात्रियों में नाराजगी देखने को मिली। हालांकि, अन्य शहरों के लिए उड़ानों के समय में खास बदलाव नहीं हुआ। बिलासपुर की फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई। ...