संभल, जनवरी 23 -- थाना कुढ फतेहगढ़ के गांव ममरेजपुर में बुधवार की सुबह दो पक्षों में मारपीट व फायरिंग हुई थी। जिसमें दोनों तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी । पुलिस ने गुरुवार को नौ आरोपियों को जेल भेजा है। अपर पुलिस अधीक्षक कुलदीप कुमार सिंह ने गांव जाकर ग्रामीणों से जानकारी की। ग्राम मुमरेजपुर में बुधवार की सुबह साढ़े छह बजे दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर मारपीट व फायरिंग हुई थी। जिसमें दोनों पक्षों से नौ लोग घायल हो गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का उपचार कराया और दोनों पक्षों से 16 नामजद व 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा की रिपोर्ट दर्ज कर ली और बुधवार की रात ही दोनों पक्षों से नौ लोगों सुरबीन उर्फ आशीष, कुंवरपाल, धर्मपाल, प्रवीण, किशनवीर, अनिल, बिजेंद्र, सतीश व ओमकार सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। जिन्हें पुलिस ने बृह...