जमशेदपुर, सितम्बर 2 -- विधायक-सांसद का चुनाव कई बार लड़ चुके जुस्को श्रमिक यूनियन के पूर्व सहायक सचिव मुबीन खान को श्रम न्यायालय से राहत मिली है। गत दिन सुनाये गये फैसले में उनका साकची कुलसी रोड स्थित क्वार्टर बरकरार रखने और मेडिकल सुविधा बहाल करने का आदेश प्रबंधन को दिया है। खान के अधिवक्ता सतीश मिश्रा ने यह जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि जुस्को के सेनेटरी डिपार्टमेंट के कर्मचारी मुबीन खान को सेवानिवृत्ति से करीब 20 माह पहले जनवरी 2018 में प्रबंधन ने बर्खास्त कर दिया था। तब उन्होंने श्रम न्यायालय में इस मामले को चुनौती दी। अब सात बाद इस मामले का निर्णय आया है। हालांकि उनकी सेवा से बर्खास्तगी का मुकदमा अभी चल ही रहा है। मुबीन खान ने बताया कि क्वार्टर अभी उनके कब्जे में है, परंतु उसे प्रबंधन खाली कराने के लिए बार-बार दबाव बना रहा है। साथ ह...