आजमगढ़, जनवरी 23 -- मुबारकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अयाज अहमद मेमोरियल अखिल भारतीय फुटबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को दो मैच खेले गए। मेजबान मोबीन स्पोर्टिंग क्लब मुबारकपुर ने प्रतिद्वंद्वी टीम सिटी क्लब अयोध्या को टाई ब्रेकर में और मॉडर्न स्पोर्टिंग क्लब खैराबाद ने प्रतिद्वंद्वी टीम केजीएन अंबेडकर नगर को निर्धारित अवधि के अंदर 1-0 से पराजित कर अगले चरण में प्रवेश किया। अब शुक्रवार को नेपाल की दो टीमों तथा मोबिन स्पोर्टिंग क्लब मुबारकपुर व खैराबाद के बीच भिड़ंत होगी। मुबारकपुर स्पोर्टिंग क्लब के ग्राउंड पर खेले गए पहले मैच में मोबीन स्पोर्टिंग क्लब के इब्राहिम ने खेल के 14वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। खेल के 46वें में मिनट में दूसरे हाफ में सिटी क्लब अयोध्या के सोमनाथ ने शानदार गोल कर खेल को बराबरी पर ला दिया। इस दौरान ...