चाईबासा, दिसम्बर 18 -- चाईबासा, संवाददाता। मुफस्सिल थाना में सहायक अवर निरीक्षक रवि शंकर सिंह की खाते से अपराधियों द्वारा लगभग दो लाख रुपये निकासी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में रवि शंकर सिंह ने सदर थाना में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दर्ज मामले में संजीव कुमार मंडल, मोहम्मद दाऊद और मनीष राम दास को आरोपी बनाया गया है। 16 दिसंबर 2025 को दर्ज मामले में बताया गया है कि सहायक अवर निरीक्षक रवि शंकर सिंह 11 दिसंबर को शाम 5:00 बजे मधु बाजार सब्जी मार्केट सब्जी खरीदने गए थे। सब्जी खरीदने के दौरान ही उसके पॉकेट से चोरों द्वारा मोबाइल चोरी कर ली गई। उक्त मोबाइल में दो सिम लगा हुआ था। एक बीएसएनएल और दूसरा जिओ का था। बीएसएनएल सिम एसबीआई बैंक से जुड़ा हुआ था। मोबाइल चोरी करने वालों द्वारा 11 दिसंबर 25 को एक बार 50 हजार ...