चाईबासा, सितम्बर 20 -- चाईबासा। मुफस्सिल अंतर्गत उलीहातु गांव में 45 वर्षीय विष्णु भौंज को पत्थर से कुचलकर एक व्यक्ति के द्वारा हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गांव में मनसा पूजा का विसर्जन जुलूस शाम को निकाला हुआ था। इस दौरान जुलूस में गांव के सभी लोग शामिल थे। मृतक विष्णु भौंज और गांव के सचिन बिरूली भी विसर्जन जुलूस में शामिल थे ।दोनों काफी नशे में थे। दोनों एक बाइक पर सवार होकर किसी जगह जाने लगे। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों बाइक रोक कर आपस में मारपीट करने लगे। मारपीट के क्रम में सचिन बिरूली ने एक बड़ा पत्थर उठाकर विष्णु भौंज को मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे ग्रामीणों ने घटना स्थल से उठाकर देर रात में कर सदर अस्पताल लाया गया ।जहां चिकित्सकों मृत ...