चाईबासा, सितम्बर 11 -- चाईबासा, संवाददाता। स्कूटी से गिरकर मुफस्सिल थाना अंतर्गत उनचुडी गांव निवासी 36 वर्षीय मनिका गोपीन की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह लगभग 10 बजे स्कूटी से अपनी बेटी और बेटा के साथ मंझारी जा रही थी। मृतका मनिका गोपीन स्कूटी के पीछे बैठी हुई थी। रास्ते में बारुसाइ के पास अचानक वह स्कूटी से गिर गई। इससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी। उसे घटना स्थल से उठा कर उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान दिन के लगभग 12 बजे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही सदर थाना पुलिस सदर अस्पताल आ गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...