चाईबासा, जनवरी 1 -- चाईबासा, संवाददाता। मुफस्सिल थाना पुलिस ने बड़ालगिया के एक खेत से 22 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया। पुलिस ने शव को घटना स्थल से उठाकर बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाई। पुलिस ने बताया कि अपराधियों द्वारा महिला की हत्या करने के बाद साक्ष्य छूपाने की नीयत से शव को खेत में फेंक दिया गया है। पुलिस ने बताया कि महिला की लात-घुसा से मार कर हत्या की गई है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि इसके साथ कोई गलत तो नहीं किया गया है। शव बरामद करने के बाद पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान तेज कर दिया है। मुफस्सिल थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि किस कारण से हत्या हुई है और कौन-कौन लोग शामिल हैं। इसकी जांच चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...