चाईबासा, सितम्बर 8 -- चाईबासा। मुफस्सिल थाना अंतर्गत कातीगुटू नाकाहासा गांव निवासी 50 वर्षीय शुरू पूर्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर के बाद शुरू स्नान करने के लिए गांव के तालाब में गई थी। उसके बाद वह घर वापस नहीं आई। परिजन खोजबीन करने के क्रम में उसे देर शाम को तालाब में डूबा पाया। इसके बाद उसे तालाब से निकला गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाई। परिजनों ने बताया कि शनिवार को दोपहर के बाद स्नान करने के लिए तालाब गइ थी। स्नान करने के दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...