गुमला, अगस्त 29 -- पालकोट, प्रतिनिधि । प्रखंड के ग्राम संगठन गोईनधारा में आयोजित तीन दिनी फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन गुरुवार को उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। मैदान में खिलाड़ियों ने रोमांचक खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। फाइनल मुकाबला पीजी क्लब केराटोली और मुन्ना क्लब जरजटा के बीच खेला गया। जिसमें पीजी क्लब केराटोली ने 2-0 से जीत दर्ज की। निर्णायक क्षणों में खिलाड़ियों की रणनीति और टीम भावना ने खेल को और भी रोचक बना दिया।मैच के समापन पर विजेता टीम को विधायक प्रतिनिधि केश्वर सिंह ने बड़ा खस्सी पुरस्कार प्रदान किया। वहीं उपविजेता टीम को भी खस्सी देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण अंचल में खेल प्रतिभा निखरती है और युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। मौके पर सम...