हाथरस, मई 28 -- मुनीम ने खाते में धोखे से दर्ज करा दिया अपना मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी, मुकदमा दर्ज - मंडी समिति के एक लाढ़तिया ने अपने मुनीम पर लगाया आरोप - कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस। मंडी समिति के एक आढ़तिया ने मुनीम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। जिसमें धोखे से बैंक अकाउंट में मोबाइल नबंर व ई मेल आईडी दर्ज कराने की बात कही है। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सासनी के लौहर्रा रोड गिर्राज धाम कॉलोनी निवासी देवप्रकाश पुत्र मनीराम की हाथरस मंडी में आढ़त है। आढ़त पर थाना मुरसान के गांव बगुली निवासी सुशील भारद्वाज उर्फ सोनू पुत्र रोहताश भारद्वाज मुनीम का काम करता था। सारा लेखा जोखा व बैंक से लेनदेन करने का काम सोनू ही करता था। अप्रैल 2024 में मुनीम ने एक लाख पच्चीस हजार रू...