गिरडीह, अगस्त 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुनिया देवी क्रिकेट चैंपियन लीग (एमडीसीएल) सीजन-4 का आगाज 23 सितंबर को होगा। 28 सितंबर को फाइनल मुकाबले के साथ प्रतियोगिता का समापन होगा। फाइनल मुकाबला रात्रि में खेला जाएगा। इसकी अधिकारिक घोषणा सोमवार को आयोजन समिति के द्वारा सिहोडीह के आशीर्वाद रिसोर्ट में की गई। इस दौरान काफी संख्या में खेलप्रेमी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्य मनीष कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला 23 सितंबर और फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को होगा। फाइनल मैच रात्रिकालीन (नाईट मैच) होगा। बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन जमुआ प्रखंड के नवडीहा पंचायत बरोटांड़ मैदान में खेला जाएगा। प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग लेगी। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अगस्त है। कहा कि क्षेत्र में पहली बार इतने बड़े स्तर प...