रिषिकेष, अक्टूबर 30 -- मुनिकीरेती नगर पालिका की बोर्ड बैठक में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। अध्यक्ष समेत सभासदों ने अधिशासी अधिकारी के कामकाज के रवैये पर सवाल उठाते हुए उनके स्थानांतरण का प्रस्ताव पारित किया। खारास्रोत में शराब की दुकान भी बंद करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। बैठक में बोर्ड के गठन के आठ माह बाद भी विकास कार्य नहीं होने पर खूब हो-हल्ला हुआ। बोर्ड बैठक में सभासदों ने उन्हें विश्वास में लिए बगैर कामकाज पर कड़ी आपत्ति जाहिर की। शराब की दुकान के ट्रेड लाइसेंस की अनुमति देने पर गुस्सा जाहिर करते हुए सभासदों ने नगर पालिका प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों को दरकिनार करने का आरोप भी लगाया। पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण भी अधिशासी अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों के रवैये को लेकर काफी नाराज दिखीं। बैठक में अधिशासी अधिकारी अंकिता जो...