सहारनपुर, जनवरी 21 -- टेलीग्राम के जरिए ई-कॉमर्स कारोबारी में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 5.50 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव नगला झंडा निवासी फिरोज खान ने दर्ज कराए मामले में बताया कि टेलीग्राम पर उसे प्रिस्टाशॉप नामक ई-कॉमर्स साइट का लिंक दिया गया था, जहां सामान खरीदने-बेचने पर मुनाफा बताया गया। शुरुआती दो दिन सब कुछ ठीक चलने के बाद 28 दिसंबर 2025 को उससे 40 हजार रुपये जमा कराए गए। इसके बाद 96,100 रुपये, फिर अलग-अलग खातों में 50 हजार, 30 हजार, 1,79,200 रुपये सहित कुल करीब 3.96 लाख रुपये जमा कराए गए। इसके बाद दो जनवरी 2026 को उससे 5,59,720 रुपये और जमा कराए गए। जब पीड़ित ने अपनी जमा राशि मुनाफे सहित निकालने का प्रयास किया तो उसे...