फरीदाबाद, जून 13 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। टेलीग्राम के जरिए घर बैठे कमाई का झांसा देकर साइबर ठगों ने दो लोगों से कुल 8.31 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ितों में एक महिला भी शामिल है। दोनों ही मामलों में ठगों ने पहले थोड़े पैसे देकर विश्वास जीता और फिर धीरे-धीरे लाखों रुपये ऐंठ लिए। पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव नीमका निवासी योगेश कुमार ने बताया कि 12 मई को उसे टेलीग्राम पर विद्या सुरेश नाम की महिला का मैसेज आया। उसने बताया कि वह एक वेबसाइट लिंक देगी, जिस पर जूते के ऑर्डर लगाकर घर बैठे पैसा कमाया जा सकता है। योगेश ने लिंक पर क्लिक करके लॉगइन किया। पहले एक फ्री ऑर्डर पूरा करने पर उसे 1000 रुपये मिले, जो उसने अपने दोस्त अमित के कोटक महिंद्रा बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद विद्या सुरेश ने उसे बताया कि ...