रामगढ़, सितम्बर 8 -- कुजू, निज प्रतिनिधि। जनता मंजूर संघ की सीसीएल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक करमा परियोजना में हुई। इसकी अध्यक्षता कुजू क्षेत्रीय सचिव व संचालन करमा परियोजना शाखा सचिव राजकुमार महतो ने किया। बतौर अतिथि संघ के रीजनल अध्यक्ष सह जेसीएसी सदस्य कमलेश सिंह, रीजनल सचिव ओम प्रकाश सिंह, सेफ्टी बोर्ड सदस्य रबींद्रनाथ सिंह और वेलफेयर बोर्ड सदस्य सुखदेव प्रसाद उपस्थित हुए। सभी अतिथियों का बुके व गुलाब फूल के साथ स्वागत किया गया। रीजनल सचिव कमलेश सिंह ने सीसीएल में संगठन को मजबूत बनाने, मेडिकल अनफिट योग्य कर्मचारियों को 9.4.0. के तहत नियोजन देने, सीसीएल के मुनाफे को देखते हुए अधिकारियों के तर्ज पर गैर अधिकारियों को भी मोबाइल देने की बात कही। रविंद्र सिंह ने सेफ्टी को देखते हुए परियोजनाओं के मशीनों में नए सामानों को लगवाए जाने पर जोर दिया...