नोएडा, जून 2 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने तेल उपलब्ध कराकर लाखों का मुनाफा होने का झांसा देकर ग्रेटर नोएडा के लॉजिस्टिक कारोबारी से 20 लाख रुपये ऐंठ लिए। ठगी की जानकारी होने के बाद पीड़ित की बेटी ने साइबर क्राइम थाने की पुलिस से मामले की शिकायत की। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-2 निवासी शैलेंद्र सिंह लॉजिस्टिक कारोबारी हैं। एला फिलिप्स नाम की महिला ने 15 मई को शैलेंद्र को ई-मेल किया और खुद को अमेरिकी कंपनी हेल्थ केयर लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड की कर्मचारी बताया। उसने लॉजिस्टिक कारोबारी को वैक्सीन बनाने में प्रयुक्त तेल (ट्राइफासिआटा एफएक्स तेल सोल्यूशन एक्सटे्क्ट) का व्यापार करने का विचार दिया। कथित महिला ने कारोबारी को तेल की विदेश में आपूर्ति करने पर 70 प्रतिशत का लाभ होना बताया। इसमें से 30 प्रतिशत एला को और शेष 40 प्रतिशत ...