पिथौरागढ़, सितम्बर 18 -- मुनस्यारी में लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली मुनस्यारी।नगर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम हुए। नगर पंचायत अध्यक्ष राजू पांगती के नेतृत्व में कर्मचारियों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान कर्मचारियों, पर्यावरण मित्रों, पर्यटक व आमजन ने स्वच्छता की शपथ भी ली। नगर पंचायत अध्यक्ष पांगती ने कहा कि अपने आसपास स्वच्छ बनाए रखना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। यहां दीपू बृजवाल, हरीश चिराल, कमल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...